जानिए क्या ई स्किल (e skill)
अंग्रेजी वर्णमाला का पांचवा अक्षर , विज्ञान और तकनीकी के आधुनिक समय में अत्यधिक उपयोग में आने वाला, सभी की जुबां पर रहता है और वह है e (ई )
तो चलिए आपसे ही जानते हैं कि आपने e (ई )शब्द सबसे अधिक कहां सुना है और क्या कभी आपने इसका इस्तेमाल भी किया है आपका जवाब है हां, मैंने e (ई ) शब्द ईमेल में सुना है और हमने इसका रोज ही उपयोग करते है तो आप बिल्कुल सही हैं ईमेल में मेल शब्द के पहले ही e (ई ) जुड़ा हुआ है..
आपको बताते हैं कि ईमेल के अलावा आप इस शब्द को और कहां-कहां सुन सकते हैं तो वह है ई कॉमर्स(e commerce), ई कंटेंट(e content) ई कोर्स (ecourse), e पुस्तकें (ebook) , e लर्निंग (e learning) , e पाठशाला e गवर्नेंस, वगैरह वगैरह । और इन सभी e को अच्छे से समझने के लिए हमारे पास e skill होना चाहिए जो आप हमारे ब्लॉग की पोस्टो से समझ और सीख रहे है।
तकनीकि की दुनियां में e अक्षर का अर्थ-
इंटरनेट और कंप्यूटर की दुनिया में e का आशय इलेक्ट्रॉनिक होता है. तो इसका तात्पर्य हुवा कि ई मेल का आशय इलेक्ट्रॉनिक मेल होना चाहिये। जी हाँ आप एकदम सही है e mail का आशय electronic mail ही होता है। पर हमारा टॉपिक था कि ई स्किल क्या है तो चलिए जानते हैं कि ई स्किल क्या होता है
यहाँ स्किल का अर्थ है - निपुणता ,दक्षता, कुशलता या कौशल । इस प्रकार ऐसा व्यक्ति जो कौशल या रचनात्मक कार्य करने की एक प्राकृतिक क्षमता रखता हो या जो किसी विशिष्ट कार्य में दक्ष हो तथा अच्छा अनुभवी हो उसे स्किल्ड कहा जा सकता है।
Skilled ,(स्किल्ड) होना क्यों आवश्यक - हम सभी पढ़ना चाहते हैं , ताकि हम किसी भी चीज को ठीक से समझ सकें ,किसी कार्य को अच्छे ढंग से कर सकें साथ ही आसानी से जीविकोपार्जन भी कर सकें ,,तो पढ़ना-लिखना भी एक प्रकार से स्किल्ड होना या कुशलता प्राप्त करना है
इस प्रकार e skill का तात्पर्य हुवा कंप्यूटर /इंटरनेट की सामान्य जानकारी व दैनिक जीवन मे इनके प्रयोग से हो सकने वाले कार्यों को सीखना, व इन कार्यों को स्वयम ही कर पाना।
दैनिक जीवन मे कहाँ -कहाँ है कम्प्यूटर /इंटरनेट--
इस प्रश्न का जबाब आप ढूढेंगे,आप पाएंगे कि ,रोटी कपड़ा और मकान के साथ मोबाइल/इंटरनेट भी आज जीवन का अनिवार्य अंग बन गया है। हमारी इस पोस्ट को भी आप मोबाइल/इंटरनेट की सहायता से ही पढ़ पा रहे है। या जो हमने लिखा है वह वास्तव में e कंटेंट ही है।
तो आप नजर डालिए अपनी दिनभर की गतिविधियों पर , आप पाएंगे इसमे मोबाइल/कंप्यूटर/इंटरनेट का भी एक हिस्सा है।
आप कही से कोई सामान खरीदते है , तो दुकानदार कंप्यूटर/इंटरनेट तकनीक से बिल बनाकर देता है , आप मोबाइल से भी ,,e भुगतान कर देते है। आपको नकद रुपये देने की आवश्यकता नही पड़ती है
यहाँ बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनके पास मोबाइल तो है ,पर वो मोबाइल से पैसे देना /भुगतान करना नही जानते । हो सकता है वो पढ़े लिखे भी हो । तो पढ़ाई लिखाई के बावजूद मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से पैसे का भुगतान न कर पाना यह बताता है वह व्यक्ति पढ़ा लिखा तो है किंतु उसे मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से पैसे भुगतान करने का तरीका पता नहीं है अर्थात दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि वह व्यक्ति ई स्किल्ड नहीं है। इसी प्रकार से बहुत से व्यक्तियों के पास एटीएम कार्ड होता है किंतु एटीएम कार्ड से पैसे किस प्रकार निकाले जाएं इसका तरीका उन्हें मालूम नहीं होता है तो कार्ड होने के बावजूद भी वह एटीएम मशीन से पैसे नहीं निकाल पाते हैं इसी प्रकार आपने देखा होगा कोई व्यक्ति ट्रेन से यात्रा करता है तो ट्रेन का टिकट मोबाइल से प्राप्त हो जाता है किंतु आज भी बहुत से व्यक्ति ऐसे हैं जो मोबाइल से टिकट किस तरह से बुक किया जाए यह नहीं जानते हैं।
गांव हो या शहर बिजली की आवश्यकता सभी को होती है और बिजली प्राप्त करने की लोग घरों में मीटर लगा कर दुख प्राप्त करते हैं और इस मीटर का बिल भी उन्हें प्राप्त होता है किंतु इस बिल का भुगतान हो मोबाइल कंप्यूटर की सहायता से इंटरनेट की सहायता से किस प्रकार से करें यह नहीं जानते हैं ऐसे में वे विद्युत मंडल जाकर घंटों लाइन में लगकर पैसे का भुगतान कर पाते हैं जबकि विद्युत मंडल द्वारा ऐसे सभी संबंधों को ऑनलाइन जमा करने की पात्रता या प्रक्रिया प्रदान करते हैं यहां भी समस्या उनको बिजली का बिल ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया की जानकारी ना होने के कारण होता है
इस प्रकार हम देखते हैं कि हमें दैनिक जीवन में हर कदम पर कंप्यूटर इंटरनेट मोबाइल व इनके संचालन में दक्षता की आवश्यकता पड़ती है कई बार इन संसाधनों के होने के बावजूद भी जब हम इनको नहीं चला पाते हैं या इनका उपयोग नहीं कर पाते हैं इन सेवाओं के लिए तब हमें अच्छा महसूस नहीं होता है और हम चाहते हैं कि हमें भी औरों की तरह इन सभी सेवाओं का उपयोग या इनकी कुशलता प्राप्त हो।
आज बड़े शहरों में सभी कार्य कंप्यूटर इंटरनेट और मोबाइल तकनीकी के आधार पर ही संचालित हो रहे हैं घर बैठे ऑर्डर करना घर बैठे सामान प्राप्त करना घर बैठे बिजली के बिल जमा करना घर बैठे मोबाइल रिचार्ज करना टीवी रिचार्ज करना और भी बहुत से ऐसे कार्य है जो आज पूरी तरह से इंटरनेट कंप्यूटर व मोबाइल पर आधारित हो गए हैं या यूं कहें यह सभी कार्य ऑनलाइन (online) हो गए हैं।
पढ़ाई-लिखाई करके जिस प्रकार से व्यक्ति साक्षर व् शिक्षित कहलाता है उसी प्रकार से मोबाइल कंप्यूटर या इंटरनेट में दक्षता प्राप्त करने के पश्चात उसे कंप्यूटर साक्षर या e-स्किल्ड कहा जा सकता है।
दैनिक जीवन में इंटरनेट मोबाइल कंप्यूटर आधारित तकनीकी के बारे में जानकारी रखना और उसका उपयोग करने आना ही अपने आप में एक skill है और इसकी सहायता से आप समझ गए होंगे कि बहुत से ऐसे कार्य हैं जिन्हें आप घर बैठे अपने मोबाइल व् कंप्यूटर से कुछ ही समय में कर सकते हैं।
क्या e स्किल्ड होने के लिए पढ़ा लिखा होना आवश्यक है- इसका जवाब 50:50 ही है अर्थात यदि आप बहुत पढ़े लिखे नहीं हैं किंतु आप में किसी चीज को सीखने की ललक है या तकनीकी के द्वारा अपने जीवन को सरल बनाने का एक प्रयास करने की इच्छा शक्ति है तो आप eskill या यूं कहें इन्टरनेट /मोबाइल / कंप्यूटर आधारित सामान्य कौशलों की सहायटा से अपने दैनिक जीवन के सभी कार्यों को बेहद आसानी से कुशलता पूर्वक संपन्न कर सकते हैं आज बड़े शहरों में सड़क पर सब्जी बेचने वाले से लेकर एक बड़े मॉल में कार्य करने वाले भी भले ही वह पढ़े लिखे हो या न हो ना हो किंतु तकनीकी के प्रयोग को सीख गए हैं और इसी कारण वह पैसे नगद प्राप्त न करके अब सीधे अपने खाते में प्राप्त करना जान गए हैं।
परन्तु एक बात फिर दोहराना चाहूंगा कि आज भले ही पूरे विश्व में प्रतिव्यक्ति इन्टरनेट व् मोबाइल की उपलब्धता बढ़ी हो किन्तु बहुत बड़ी आवादी आज भी इस तकनीकी के सामान्य प्रयोग से दूर है . दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आवादी देश भारत में टेली डेंसिटी लगभग 90 प्रतिशत से अधिक हो गयी है किन्तु eskill से आज भी एक बड़ी आवादी दूर है ये बात और है , इन्टरनेट / मोबाइल स्वयम में eskill है इसे में हर हाथ तक इसकी पहुँच व् इस पर आधारित eskill सीखने की ललक आने वाले समय में सभी को दक्ष बना देंगे .
तो आप इस प्रकार समझ ही गए होंगे कि हमारे दैनिक जीवन में इंटरनेट मोबाइल वह कंप्यूटर का कितना इंपोर्टेंस है, कितना महत्व है साथ ही हमें इनके उपयोग से किस प्रकार से दैनिक जीवन को सरल आसान बनाने में मदद मिल सकती है यह सब जानना और सीखना ही eskill है. जिसमे हम आपका सहयोग करने को तत्पर है . धन्यवाद .

0 टिप्पणियाँ
आपका धन्यवाद